Nojoto: Largest Storytelling Platform

कल मैं था थोड़ा घबराया , जो तुमसे न मैं मिल पाया।

कल मैं था थोड़ा घबराया , जो तुमसे न मैं मिल पाया।

क्या ये वो मेरी गलती थी , जो तूने मुझको ठुकराया।


हाँ हो जाता है कुछ ऐसा , जब हम थोड़ा डर जाते हैं।

हाँ घट जाता है कुछ वैसा , जो न हम करना चाहते हैं।

पर नासमझी क्यूं कर बैठी , विश्वास न मुझपर हो पाया।

ऐसी भी क्या वो गलती थी , जो तूने मुझको ठुकराया।


एक छोटा बच्चा होता है , जो गलती कर खुश होता है।

हर गलती को ठुकराता जो , निर्मल मां का मन होता है।

ना तू वो जननी हो पाई , ना मैं वो दुलारा बन पाया।

छोटी सी मेरी गलती थी , पर तूने मुझको ठुकराया।


कभी गलत कुछ होता है , तो सीख हमें सिखलाता है।

भ्रमित पथों के कुनबे से , वो राह हमें दिखलाता है।

उस गलती का आभारी हूं , जो सही वक़्त पर कर पाया।

और तेरा भी अभिनंदन है , जो तूने मुझको ठुकराया।


©पराग_पल्लव

 #DPF #ABHINANDAN #SHARE #POETRY_LOVE
कल मैं था थोड़ा घबराया , जो तुमसे न मैं मिल पाया।

क्या ये वो मेरी गलती थी , जो तूने मुझको ठुकराया।


हाँ हो जाता है कुछ ऐसा , जब हम थोड़ा डर जाते हैं।

हाँ घट जाता है कुछ वैसा , जो न हम करना चाहते हैं।

पर नासमझी क्यूं कर बैठी , विश्वास न मुझपर हो पाया।

ऐसी भी क्या वो गलती थी , जो तूने मुझको ठुकराया।


एक छोटा बच्चा होता है , जो गलती कर खुश होता है।

हर गलती को ठुकराता जो , निर्मल मां का मन होता है।

ना तू वो जननी हो पाई , ना मैं वो दुलारा बन पाया।

छोटी सी मेरी गलती थी , पर तूने मुझको ठुकराया।


कभी गलत कुछ होता है , तो सीख हमें सिखलाता है।

भ्रमित पथों के कुनबे से , वो राह हमें दिखलाता है।

उस गलती का आभारी हूं , जो सही वक़्त पर कर पाया।

और तेरा भी अभिनंदन है , जो तूने मुझको ठुकराया।


©पराग_पल्लव

 #DPF #ABHINANDAN #SHARE #POETRY_LOVE