Nojoto: Largest Storytelling Platform

चल रही है ज़िन्दगी अपने ढ़ंग से बड़े मोड़ भी आ रहे

चल रही है ज़िन्दगी अपने ढ़ंग से 
बड़े मोड़ भी आ रहे है इसमे,

जाने कहाँ ले जाएगी ऐ मुझे, 
अब तो हो गया हुँ मै इसके वश मे ,

है भाग्य ये मेरा, है समय ये मेरा 
बस इसके साथ मै चला जा रहा हूँ ,

 कर रहा हूँ ज़िन्दगी को बड़े नजदिक से महसूस 
कुछ ज़िन्दगी के गीत लिखे जा रहा हूँ 

अब तो शुरू हुये हैं संघर्ष ज़िन्दगी के, 
इन समस्याओ से मै  लड़ता जा  रहा हूँ ,

खेलेंगे इस ज़िन्दगी के खेल को साथ साथ ,
ऐ ज़िन्दगी अब तो मै तेरी गोद मे आ रहा हूँ .....

खेलेंगे इस ज़िन्दगी के खेल को साथ साथ ,
ऐ ज़िन्दगी अब तो मै तेरी गोद मे आ रहा हूँ .....

 #NojotoQuote
चल रही है ज़िन्दगी अपने ढ़ंग से 
बड़े मोड़ भी आ रहे है इसमे,

जाने कहाँ ले जाएगी ऐ मुझे, 
अब तो हो गया हुँ मै इसके वश मे ,

है भाग्य ये मेरा, है समय ये मेरा 
बस इसके साथ मै चला जा रहा हूँ ,

 कर रहा हूँ ज़िन्दगी को बड़े नजदिक से महसूस 
कुछ ज़िन्दगी के गीत लिखे जा रहा हूँ 

अब तो शुरू हुये हैं संघर्ष ज़िन्दगी के, 
इन समस्याओ से मै  लड़ता जा  रहा हूँ ,

खेलेंगे इस ज़िन्दगी के खेल को साथ साथ ,
ऐ ज़िन्दगी अब तो मै तेरी गोद मे आ रहा हूँ .....

खेलेंगे इस ज़िन्दगी के खेल को साथ साथ ,
ऐ ज़िन्दगी अब तो मै तेरी गोद मे आ रहा हूँ .....

 #NojotoQuote