Nojoto: Largest Storytelling Platform

कुछ दोस्तों से मिलकर हमें दोस्ती पर भरोसा होने लगत

कुछ दोस्तों से मिलकर हमें दोस्ती पर भरोसा होने लगता है,
और कुछ, दोस्ती करने से पहले सोचने पर मजबूर कर देते हैं।

कुछ होते हैं जिनसे बात करें तो वक्त का पता नहीं चलता,
और कुछ, वक्त को तौल कर अपनी जेब में रख लेते हैं।

कुछ होते हैं जो जहाँ होते हैं, वहाँ हमें होने का मन करता है,
और कुछ, अगर आस पास दिखे तो सबके चेहरे लटक जाते हैं।

कुछ भवरों के तरह फूलों पर मंडराकर उनकी सोभा बढ़ाते हैं,
और कुछ, अक्सर फूलों के मुरझाने का कारण बन जाते हैं।

हकीकत जानो, हम उन 'और कुछ' से नफरत करने में व्यस्त हैं,
मगर उन 'और कुछ' ने ही सिखाया हमें, कुछ कौन कहलाते हैं। #yqdidi #yqquotes #love #motivation #कोराकाग़ज़ #तुम्हारीचुप्पी #cartoonsworld #poetry YourQuote Didi Best YQ Hindi Quotes
कुछ दोस्तों से मिलकर हमें दोस्ती पर भरोसा होने लगता है,
और कुछ, दोस्ती करने से पहले सोचने पर मजबूर कर देते हैं।

कुछ होते हैं जिनसे बात करें तो वक्त का पता नहीं चलता,
और कुछ, वक्त को तौल कर अपनी जेब में रख लेते हैं।

कुछ होते हैं जो जहाँ होते हैं, वहाँ हमें होने का मन करता है,
और कुछ, अगर आस पास दिखे तो सबके चेहरे लटक जाते हैं।

कुछ भवरों के तरह फूलों पर मंडराकर उनकी सोभा बढ़ाते हैं,
और कुछ, अक्सर फूलों के मुरझाने का कारण बन जाते हैं।

हकीकत जानो, हम उन 'और कुछ' से नफरत करने में व्यस्त हैं,
मगर उन 'और कुछ' ने ही सिखाया हमें, कुछ कौन कहलाते हैं। #yqdidi #yqquotes #love #motivation #कोराकाग़ज़ #तुम्हारीचुप्पी #cartoonsworld #poetry YourQuote Didi Best YQ Hindi Quotes