Nojoto: Largest Storytelling Platform

जब-जब आसमान से टूटता हुआ दुआ का तारा दिखा, हमने दु

जब-जब आसमान से टूटता हुआ दुआ का तारा दिखा,
हमने दुआ में बस तुझे तेरे प्यार को ही हमेशा मांगा है।

ख्वाहिश नहीं है कि तू चाँद तारे तोड़ कर मेरे लिए लाए,
ख्वाहिश है कि एक प्यारा सा जहाँ संग मिलकर बनाए।

तेरी धन दौलत पर नहीं तेरी सीरत पर मरते हैं हम सनम,
दुआ है दुनियांँ की हर दौलत हर जागीर तेरे नाम हो जाए।

मेरी चाहत है तू तुझे खुद से भी ज्यादा प्यार करते हैं हम,
एक जन्म नहीं,सात जन्म नहीं,जन्मों-जन्म साथ रहेंगें हम।


 #collabwithmitali
#yqdidi
जब-जब आसमान से टूटता हुआ दुआ का तारा दिखा,
हमने दुआ में बस तुझे तेरे प्यार को ही हमेशा मांगा है।

ख्वाहिश नहीं है कि तू चाँद तारे तोड़ कर मेरे लिए लाए,
ख्वाहिश है कि एक प्यारा सा जहाँ संग मिलकर बनाए।

तेरी धन दौलत पर नहीं तेरी सीरत पर मरते हैं हम सनम,
दुआ है दुनियांँ की हर दौलत हर जागीर तेरे नाम हो जाए।

मेरी चाहत है तू तुझे खुद से भी ज्यादा प्यार करते हैं हम,
एक जन्म नहीं,सात जन्म नहीं,जन्मों-जन्म साथ रहेंगें हम।


 #collabwithmitali
#yqdidi