Nojoto: Largest Storytelling Platform

जल ही इस संपूर्ण जगत का सबसे अनुपम,अनमोल व सच्चा ध

जल ही इस संपूर्ण जगत का सबसे अनुपम,अनमोल व सच्चा धन है,
जल पीकर ही जीते हैं सब प्राणी ये जल नहीं जल के रूप में जीवन है।

नदी, नहर, झील, सरोवर और भूतल में समाया है जल का सागर गहरा,
जल बिना सूना सब जगत, जल ही तो जीवन और जीने का आधार है।

जल से ही होता अन्न, धन, फल पुष्पित और है वन उपवन शोभायमान,
जल पीकर ही धरा हो या प्राणी सभी प्यास बुझाते हैं गाते आनन्दगान।

जल है तो कल है जल का जीवन में होता नहीं कभी भी कोई  विकल्प,
जल ही जीवन है जल को बचाने का हम सब चलो मिलकर करें संकल्प।

जल का संरक्षण करेंगे तभी जीवन का रक्षण करना भी संभव हो पाएगा,
जल होता है अमृत के समान जल के बिना धरती पर जीवन असंभव है। ♥️ Challenge-515 #collabwithकोराकाग़ज़ 

♥️ विश्व जल दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ :) 

♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें :) 

♥️ विषय को अपने शब्दों से सजाइए।
जल ही इस संपूर्ण जगत का सबसे अनुपम,अनमोल व सच्चा धन है,
जल पीकर ही जीते हैं सब प्राणी ये जल नहीं जल के रूप में जीवन है।

नदी, नहर, झील, सरोवर और भूतल में समाया है जल का सागर गहरा,
जल बिना सूना सब जगत, जल ही तो जीवन और जीने का आधार है।

जल से ही होता अन्न, धन, फल पुष्पित और है वन उपवन शोभायमान,
जल पीकर ही धरा हो या प्राणी सभी प्यास बुझाते हैं गाते आनन्दगान।

जल है तो कल है जल का जीवन में होता नहीं कभी भी कोई  विकल्प,
जल ही जीवन है जल को बचाने का हम सब चलो मिलकर करें संकल्प।

जल का संरक्षण करेंगे तभी जीवन का रक्षण करना भी संभव हो पाएगा,
जल होता है अमृत के समान जल के बिना धरती पर जीवन असंभव है। ♥️ Challenge-515 #collabwithकोराकाग़ज़ 

♥️ विश्व जल दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ :) 

♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें :) 

♥️ विषय को अपने शब्दों से सजाइए।