Nojoto: Largest Storytelling Platform

चला गया वह चांदनी रातों में सोया उसने

चला  गया  

 वह  चांदनी   रातों  में   सोया 
उसने  सुनहरी  धूप  का मजा  उठाया  
कुछ करने कि तैयारी में  
कुछ न कर सका 
जिन्दगी  गुजार  कर ....वह गुजर गया 
यू ही हार  कर  
 चला गया 
 चला  गया 
जिन्दादिली  में  रहकर  
सब पर  प्यार  बरसाया 
खुद  दुखों  का बोझ ढोकर 
दूसरों  के लिए खुशियों  का सेज  सजाया 
फिर क्यों ? एक दिन वह बिन बताए  
चला  गया 
चला गया 
जब बेवफाई  कि घटना  घट  गई 
विशवास कि नीव  हिल गई
मन  के धागे टुट  गए
सपने आँसुओं  में  बह  गए 
कशमकश  हैं !   जिंदगी  
आखिरी लम्हों  में  
सबसे  दूर  हो कर
न जाने कहाँ
चला गया 
चला गया " चला  गया '
चला  गया  

 वह  चांदनी   रातों  में   सोया 
उसने  सुनहरी  धूप  का मजा  उठाया  
कुछ करने कि तैयारी में  
कुछ न कर सका 
जिन्दगी  गुजार  कर ....वह गुजर गया 
यू ही हार  कर  
 चला गया 
 चला  गया 
जिन्दादिली  में  रहकर  
सब पर  प्यार  बरसाया 
खुद  दुखों  का बोझ ढोकर 
दूसरों  के लिए खुशियों  का सेज  सजाया 
फिर क्यों ? एक दिन वह बिन बताए  
चला  गया 
चला गया 
जब बेवफाई  कि घटना  घट  गई 
विशवास कि नीव  हिल गई
मन  के धागे टुट  गए
सपने आँसुओं  में  बह  गए 
कशमकश  हैं !   जिंदगी  
आखिरी लम्हों  में  
सबसे  दूर  हो कर
न जाने कहाँ
चला गया 
चला गया " चला  गया '