लोकतांत्रिक व्यवस्था में मीडिया का महत्वपूर्ण स्थान है इसको संविधान का चौथा स्तंभ होने का सम्मान मिला है। इसकी सकारात्मक भूमिका देश को सामाजिक, आर्थिक, राजनीतिक और सांस्कृतिक रूप से समृद्ध कर सकती है। मीडिया एक समग्र तंत्र है और समाज को प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष दोनों ही रूपों में अत्यधिक प्रभावित करता रहता है। अभिव्यक्ति की आजादी का सशक्त जरिया है,इसे ईमानदारी और कर्तव्यनिष्ठा के साथ उत्तरदायित्व निभाना चाहिए। आज का विषय है : दावत-ए-क़लम अनु शीर्षक में नियमों को ध्यान पूर्वक पढ़ लें। १: केवल 4 पंक्तियों में अपनी रचना प्रस्तुत करें🙏 २: कोलाब करने के बाद अपना कोलाब ऑप्शन बंद कर दें।🙏