जब से मिला हूं उनसे मुझको चाहत सी हो गई है, उनके इश्क में ये दर्द भी अब राहत सी हो गई है, अजी अब तो उनके सिवा ओर कुछ भी मुझे भाता नहीं है, लगता है कि अब मुझको उनकी आदत सी हो गई है ।। ©Anit kumar #dil_se_dil_tak#Love#feeling #rose#Day#dil_ki_baat