दिल में ख्याल यूं ही आया, सोच के दिल भर सा आया। सफर ए ज़िंदगी में अगर कभी नींद आए, और जिसे दिल से चाहा उसके कंधे का सहारा मिल जाए। भाग-दौड़ भरी जिंदगी में एक पल की राहत,दिल को चैन मिल जाए। इस सफर में चाहे लाख कांटे बिछे हों, मगर दिल को सुकून की आस हमेशा रहें। जिसे चाहा, अगर वो साथ हो सफर में, तो हर पल जिन्दगी का गुलाब सा महक रहें। ©Dilbag-Heart of Garden "सफर में सुकून" ज़िंदगी के सफर में अगर थकान से कभी नींद आ जाए और उस खास इंसान का कंधा मिल जाए, तो हर मुश्किल राह भी गुलाब सी महक उठती है। भागदौड़ भरी जिंदगी में एक पल की राहत ही दिल को सुकून दे जाती है। सफर चाहे कितना भी कठिन हो, दिल को हमेशा सुकून और प्यार की तलाश रहती है। 🌸💖 #सुकून #प्यार #ज़िंदगी #ख्याल #दिलकीबात #कविता #सफर #चैन #Najoto #हिंदीकविता hindi poetry on life love poetry in hindi metaphysical poetry gaTTubaba सनातनी आरती सक्सेनाartisaxena_02