Nojoto: Largest Storytelling Platform

गाँव में उस नुक्कड़ पर खाली है एक मिट्टी का मकां,

गाँव में उस नुक्कड़ पर
खाली है एक मिट्टी का मकां,
रोबे में रखा
बो दीपक जलाये कोई ।
मेरे मोहल्ले की गरियों का
रास्ता सूना हो गया है,
दूर से भागकर आये
'गौरव' आस-पास कह जाये कोई ।
सिमटी हुयी हैं कुछ यादें
गले में खराश बनकर,
तोड़कर टहनी हबा में
कठगुल्ले उडाये कोई ।
परिवरिशे करियर ने मोड़े हैं
बचपन के रास्ते,
बहुत मन है छत पर जाऊँ
पतंग उड़ाये फलक पर
पेंचे लड़ाये कोई ।

-Gaurav iit #खोयाबचपन #गाँव_की_यादें
#gaurav_iit 
#Nojoto 
#nojotophoto 
#nojotopoetry 
#nojotohindi 
#nojotoLove
गाँव में उस नुक्कड़ पर
खाली है एक मिट्टी का मकां,
रोबे में रखा
बो दीपक जलाये कोई ।
मेरे मोहल्ले की गरियों का
रास्ता सूना हो गया है,
दूर से भागकर आये
'गौरव' आस-पास कह जाये कोई ।
सिमटी हुयी हैं कुछ यादें
गले में खराश बनकर,
तोड़कर टहनी हबा में
कठगुल्ले उडाये कोई ।
परिवरिशे करियर ने मोड़े हैं
बचपन के रास्ते,
बहुत मन है छत पर जाऊँ
पतंग उड़ाये फलक पर
पेंचे लड़ाये कोई ।

-Gaurav iit #खोयाबचपन #गाँव_की_यादें
#gaurav_iit 
#Nojoto 
#nojotophoto 
#nojotopoetry 
#nojotohindi 
#nojotoLove