Nojoto: Largest Storytelling Platform

के आँखे कमजोर हो चली है मेरी, सच ही कहा एक साथी के

के आँखे कमजोर हो चली है मेरी,
सच ही कहा एक साथी के चले जाने के बाद,
दूसरा जल्द बूढा हो जाता हैं,
के धुँधला-धुँधला सा दिखने लगा है,
मेरी चीजे आज भी नही मिलती 
जो तुम कितनी आसानी से ढूंढ देते थे,
सुनो मेरा शेविंग क्रीम नही मिल रहा,
जरा ढूंढ दो तो ये पुकारने से पहले शब्द अंदर ही अटक जाते है, 
के आँखे कमजोर हो चली है मेरी...

©शैलेन्द्र यादव
  #मेरे विचार मेरी पत्नी के लिए..
#सीता

#मेरे विचार मेरी पत्नी के लिए.. #सीता

1,722 Views