शिव -शिव शंभू , तेरा ही करता वो गुणगान था। लबों पर उसके , बस तेरा ही नाम था। क्या मैं बताऊं प्रभु??? सुशांत कितना अच्छा इंसान था। फिर क्यों??? आपने छोड़ा उसको हैवानों के साथ था?? या फिर कलयुग में एक नेक दिल इंसान , या फिर आप के भक्तों को प्रताड़ित करके समाप्त करने का चलाया आपने एक नया दौर है??? भगवान पर से उठ रहा विश्वास है, देखो 👀👁️धीरे-धीरे आ रहा , बस ,अब ऐसा ही दौर है। क्योंकि अब इस कलयुग में सिर्फ और सिर्फ शैतानों का ही शोर है!!! #candel4SSR #candel4SSR #citysunset