#2YearsOfNojoto अफ़सोस हुआ जानकर की कोशिश करना छोड़ चुके हो तुम, अपने सपनों,अपने ख्वाबों से अब सारे बंधन तोड़ चुके हो तुम, अब तुममें वो जज्बा नहीं रहा मंज़िल तक हर हाल में पहुंचने का, अब तुममें वो हौसला हैं कहां,अपने रास्ते खुद से ही तलाशने का, अपना मक़सद भी तुम्हें जैसे अब शायद याद नहीं, दिल में तुम्हारे शायद अब कोई बाकी फ़रियाद नहीं, अपने मंज़िल की राह से ही कुछ ऐसे भटके हो आज, जो मुश्किलें तुमसे डरती थी,उनमें ही अटके हो आज, अपने कदमों को नाकामयाबी और उदासी की तरफ मोड़ चुके हो, अफ़सोस हुआ जानकर की अब कोशिश करना ही छोड़ चुके हो तुम। :—😐✍️@my_pen_my_strength✍️😐—: दुनिया हमारे मुताबिक़ कहाँ चलती है। #nojoto #tales #hindi #my_pen_my_strength #dissapointment #hindishayri #afsos