तितली उस बेवफा की तरह है , जो कभी इस फूल पर , तो कभी उस फूल पर, म॔डराती रहती है । उसे मतलब है तो बस , उन मासूम फूलों के रस से, जिन्हें यह भी नहीं पता,कि, उनका शोषण हो रहा है, उस बेवफा और हरजाई, तितली के द्वारा , जिसे प्यार-मोहब्बत से , कोई लेना देना ही नहीं है। #yomewrimo में आज का रूपक है #बेवफ़ाईतितलीहै #cinemagraphcollab #YourQuoteAndMine Collaborating with YourQuote Didi