Nojoto: Largest Storytelling Platform

ये कदम आगे बढ़ते जाते है साथ पीछे निशा छोड़ जाते ह

ये कदम आगे बढ़ते जाते है साथ पीछे निशा छोड़ जाते है कुछ मंजिलों तक पहुंचाते है तो कोई मुश्किल आसान कर जाते है ।                                                                      कुछ निशान मिट्टी पड़ने पर धुल से जाते है ठीक उसी तरह जैसे घाव पर मलहम लगाने से घाव भर जाते है,,, तो कर्म ठीक रेत पर पड़े निशान से होते है,,,अगर अच्छे हो तो फूलों से निसान बन जाते है,,,,और कर्म बुरे हो तो काटों से चुभन मचाते है####  कविता फुलार #DesertWalk # करमा
ये कदम आगे बढ़ते जाते है साथ पीछे निशा छोड़ जाते है कुछ मंजिलों तक पहुंचाते है तो कोई मुश्किल आसान कर जाते है ।                                                                      कुछ निशान मिट्टी पड़ने पर धुल से जाते है ठीक उसी तरह जैसे घाव पर मलहम लगाने से घाव भर जाते है,,, तो कर्म ठीक रेत पर पड़े निशान से होते है,,,अगर अच्छे हो तो फूलों से निसान बन जाते है,,,,और कर्म बुरे हो तो काटों से चुभन मचाते है####  कविता फुलार #DesertWalk # करमा