Nojoto: Largest Storytelling Platform

#####नैन##### @@@@@@@@ एक गीत मेरे पलकों पे लिखना

#####नैन#####
@@@@@@@@

एक गीत मेरे पलकों पे लिखना,
नैनों में लिख देना केवल प्यार।
नैनो से ऐसी सुर निकालना,
न हो पलकों में कभी तकरार।
गीतों में ऐसी करुणा भरना,
हो जाये कम्पन हृदय की तार।
एक गीत----।।
पलके भींगने को बेबस हो जाय,
बह जाए नैनों से अश्रु की धार।
कपोल भी अश्रु का सम्मान करे,
बना ले रुख़सार इसे मोतियों की हार।
एक गीत---।।
पलकों में ऐसा प्रेम की पाती है,
जिसे पढ़ पाता है केवल दिलदार।
एक पलक दीया तो दूसरा बाती है,
जिससे जल जाता है दो दिलों में प्यार।
एक गीत----।।
पलकें आपस में बात करती हैं,
जब होती है दो नैनों में तकरार।
ये पलकें भी नैन कटारी हैं,
जैसे घायल करती है तलवार।
एक गीत----।।
पलकें नैनों की जीवनरेखा हैं,
जैसे मजधार में तरणि के पतवार।
जब नैन नहीं तो चैन नहीं,
बिन नैना जीवन का नहीं सार।
एक गीत मेरे पलको पे लिखना,
नैनो में लिख देना केवल प्यार।।

Tr Rajesh kumar
M .S Agiaon Bazar
Piro, Bhojpur नैन
#####नैन#####
@@@@@@@@

एक गीत मेरे पलकों पे लिखना,
नैनों में लिख देना केवल प्यार।
नैनो से ऐसी सुर निकालना,
न हो पलकों में कभी तकरार।
गीतों में ऐसी करुणा भरना,
हो जाये कम्पन हृदय की तार।
एक गीत----।।
पलके भींगने को बेबस हो जाय,
बह जाए नैनों से अश्रु की धार।
कपोल भी अश्रु का सम्मान करे,
बना ले रुख़सार इसे मोतियों की हार।
एक गीत---।।
पलकों में ऐसा प्रेम की पाती है,
जिसे पढ़ पाता है केवल दिलदार।
एक पलक दीया तो दूसरा बाती है,
जिससे जल जाता है दो दिलों में प्यार।
एक गीत----।।
पलकें आपस में बात करती हैं,
जब होती है दो नैनों में तकरार।
ये पलकें भी नैन कटारी हैं,
जैसे घायल करती है तलवार।
एक गीत----।।
पलकें नैनों की जीवनरेखा हैं,
जैसे मजधार में तरणि के पतवार।
जब नैन नहीं तो चैन नहीं,
बिन नैना जीवन का नहीं सार।
एक गीत मेरे पलको पे लिखना,
नैनो में लिख देना केवल प्यार।।

Tr Rajesh kumar
M .S Agiaon Bazar
Piro, Bhojpur नैन
rajeshkumar4408

RajeshKumar

New Creator