Nojoto: Largest Storytelling Platform

श्वेत पंख में हंस दो, खड़े नीर के बीच। चोंच च

श्वेत  पंख  में  हंस  दो, खड़े  नीर के बीच।
चोंच चमकती उषा सी, कमल खिले ज्यों कीच।

हंस हंसिनी दो खड़े, बहते निर्मल नीर।
प्रेम  संदेश दे  रहे, हरते  सब की पीर।

डॉ. भगवान सहाय मीना
जयपुर राजस्थान

©Dr. Bhagwan Sahay Meena
  #Grayscale हंस हंसिनी

#Grayscale हंस हंसिनी #कविता

36 Views