Nojoto: Largest Storytelling Platform

प्रेम में वाचालता रास कहाँ आती है जब बढ़ जाए चाहत


प्रेम में वाचालता 
रास कहाँ आती है
जब बढ़ जाए
चाहत हद से ज़्यादा
वाणी मूक हो जाती है
कुछ अलग है प्रेम में होना भी
किसी एक को दिल में बसा
ख़ुद बेसहारा हो जाते हैं
बस उसी एक की
हाँ और ना के तराज़ू में
ज़िंदगी को तोलते जाते हैं
🌹 #mनिर्झरा 
#yqlove 
#yqlovequotes 
#yqfeelings 
#yqemotions 
#तुम्हारे_ख़्याल_और_मैं

प्रेम में वाचालता 
रास कहाँ आती है
जब बढ़ जाए
चाहत हद से ज़्यादा
वाणी मूक हो जाती है
कुछ अलग है प्रेम में होना भी
किसी एक को दिल में बसा
ख़ुद बेसहारा हो जाते हैं
बस उसी एक की
हाँ और ना के तराज़ू में
ज़िंदगी को तोलते जाते हैं
🌹 #mनिर्झरा 
#yqlove 
#yqlovequotes 
#yqfeelings 
#yqemotions 
#तुम्हारे_ख़्याल_और_मैं