New Year 2024-25 चुपके-चुपके तन्हा-तन्हा, लम्हा-लम्हा बीता है..! रोते-रोते ख़ुद ही चुप, होना हमने सीखा है..! मीठा-मीठा बन कर हमने, व्यवहार लोगों का तीखा देखा है..! बदल-बदल कर किरदार यूँ अपना, बदलता देखा सभी का सलीका है..! अच्छा-सच्चा बन के देखा, बुरे को अच्छा हमने लिखा है..! ख़ुद बने हम जैसे लोगों में, वैसा अक्ष हमें फिर दिखा है..! ©SHIVA KANT(Shayar) #NewYear2024-25 #chupkechupke