हुआ शिला पूजन अब तो मंदिर श्रीराम बनेगा तम्बू का वासी अपने घर में विश्राम करेगा वर्षों पहले नहीं हुआ अब मिला न्याय त्रिपुरारी कण कण जय जय बोल रहा है झूमे दुनिया सारी घर घर में देखो खुशी का खुमार है राम दरबार है ये राम दरबार है अपने ही घर में देखो कितना अपमान हुआ था बेटा ही अपने बापू का परिचय मांग रहा था सबका भ्रम अब दूर हो गया खुली आंख अब सारी सारे दुश्मन मौन हुए आई रघुवर की बारी राम धुन में देखो खोया संसार है राम दरबार है ये राम दरबार है राम राज्य का सपना अब सबकी आँखों में भाए राजनीति करने वाले थोड़ा तो सुधर ही जाए राम लला का ये मंदिर भारत की शान बनेगा कण कण में जो बसी सभ्यता की पहचान बनेगा घर घर में जलते दीपक हजार है राम दरबार है ये राम दरबार है #राममंदिर #hindipoetry #hindiquotes #hindiwriters #hindipoem #manojkumarmanju #manju