Nojoto: Largest Storytelling Platform

हुआ शिला पूजन अब तो मंदिर श्रीराम बनेगा तम्बू का व

हुआ शिला पूजन अब तो मंदिर श्रीराम बनेगा
तम्बू का वासी अपने घर में विश्राम करेगा
वर्षों पहले नहीं हुआ अब मिला न्याय त्रिपुरारी
कण कण जय जय बोल रहा है झूमे दुनिया सारी
घर घर में देखो खुशी का खुमार है
राम दरबार है ये राम दरबार है

अपने ही घर में देखो कितना अपमान हुआ था
बेटा ही अपने बापू का परिचय मांग रहा था
सबका भ्रम अब दूर हो गया खुली आंख अब सारी
सारे दुश्मन मौन हुए आई रघुवर की बारी
राम धुन में देखो खोया संसार है
राम दरबार है ये राम दरबार है

राम राज्य का सपना अब सबकी आँखों में भाए
राजनीति करने वाले थोड़ा तो सुधर ही जाए
राम लला का ये मंदिर भारत की शान बनेगा
कण कण में जो बसी सभ्यता की पहचान बनेगा
घर घर में जलते दीपक हजार है
राम दरबार है ये राम दरबार है #राममंदिर 
#hindipoetry 
#hindiquotes 
#hindiwriters 
#hindipoem 
#manojkumarmanju 
#manju
हुआ शिला पूजन अब तो मंदिर श्रीराम बनेगा
तम्बू का वासी अपने घर में विश्राम करेगा
वर्षों पहले नहीं हुआ अब मिला न्याय त्रिपुरारी
कण कण जय जय बोल रहा है झूमे दुनिया सारी
घर घर में देखो खुशी का खुमार है
राम दरबार है ये राम दरबार है

अपने ही घर में देखो कितना अपमान हुआ था
बेटा ही अपने बापू का परिचय मांग रहा था
सबका भ्रम अब दूर हो गया खुली आंख अब सारी
सारे दुश्मन मौन हुए आई रघुवर की बारी
राम धुन में देखो खोया संसार है
राम दरबार है ये राम दरबार है

राम राज्य का सपना अब सबकी आँखों में भाए
राजनीति करने वाले थोड़ा तो सुधर ही जाए
राम लला का ये मंदिर भारत की शान बनेगा
कण कण में जो बसी सभ्यता की पहचान बनेगा
घर घर में जलते दीपक हजार है
राम दरबार है ये राम दरबार है #राममंदिर 
#hindipoetry 
#hindiquotes 
#hindiwriters 
#hindipoem 
#manojkumarmanju 
#manju