अच्छा वक़्त सिर्फ उसी का होता है, जो कभी किसी का बुरा नहीं ससोचत। सुख दुख तो अतिथि हैं, बारी बारी से आयेंगे चले जायेंगें। यदि वो नहीं आयेंगे तो हम, अनुभव कहां से लायेंगें। जिन्दगी को खुश रहकर जिओ, क्योकि रोज शाम सिर्फ सूरज ही नहीं ढलता आपकी अनमोल जिन्दगी भी ढलती है.. ©Sarvesh Kumar kashyap #achhawaqt#buredin#atmaviswas#positivethink#OneSeason #Sarveshkashyap_pilibhiti#Skk_pilibhiti