Nojoto: Largest Storytelling Platform

यहां कतरा भर बूंद भी नहीं मिलता, किसी-किसी को, तो

यहां कतरा भर बूंद भी नहीं मिलता,
किसी-किसी को,
तो किसी को मिल जाता है पूरा समंदर ।

तेरे बिन, ज़िंदगी है जहर ।
तेरे बिन, घूटन है, शामों-सहर ।

तेरे बिन, वक्त है खंजर ।
तेरे बिन, मौत है, सांसों का सफर ।

दीमक की तरह, खा रहा है मुझे,
कोई, जैसै- अंदर ही अंदर । #दीमक#नोजोटो
यहां कतरा भर बूंद भी नहीं मिलता,
किसी-किसी को,
तो किसी को मिल जाता है पूरा समंदर ।

तेरे बिन, ज़िंदगी है जहर ।
तेरे बिन, घूटन है, शामों-सहर ।

तेरे बिन, वक्त है खंजर ।
तेरे बिन, मौत है, सांसों का सफर ।

दीमक की तरह, खा रहा है मुझे,
कोई, जैसै- अंदर ही अंदर । #दीमक#नोजोटो
jyotshna245743

Jyotshna 24

New Creator