White वनराक्षस एक प्रेम कहानी ( भाग - 06) कुछ हफ़्तों के बाद रूहेलगढ़ में फिर से सनसनी फ़ैल जाती है कि फिर से ही कुछ मजदूर काम कर के अपने घर आते वक्त बीच सड़क से ही अचानक गायब हो गए। इस ख़बर की सनसनी से रूहेलगढ़ के निवासी बहुत डरे और घबराए हुए थे कि शैतान जंगल के बाहर आ चुका है और वही लोगों को खा रहा है। अब तो लोग घर के बाहर भी सुरक्षित नहीं थे। न जाने कौन था, क्या था जो लोगों को बीच सड़क से गायब कर रहा था। ©Royal Anayel Queen #life_quotes खतरनाक लव स्टोरी शायरी शायरी लव स्टोरी