Nojoto: Largest Storytelling Platform

जिंदगी के किसी दौर में जब तुम खुद को अकेले पाओ, तो

जिंदगी के किसी दौर में
जब तुम खुद को अकेले पाओ,
तो खुद को चांद समझ लेना
जो अकेले ही काली रातों को रोशनी से भरता है......

जब मंजिल दूर लगे
और पग पग पर भी ठोकर लगे,
तो खुद को दीवार पर चढ़ती चींटी समझ लेना
जो सौ बार फिसलती है पर हिम्मत नही खोती है....

जब राहों में कांटे ही कांटे हो
और मुश्किल के पत्थर राह रोकें हो,
तो खुद को वो शिल्पकार समझ लेना
जो पत्थर को तराशकर ईश्वर बना देता है...

जब हो रहा हो मन हताश
और विश्वास में ना रहे कोई आस,
तो खुद को बच्चा समझ लेना
और हर मन को सच्चा समझ लेना....

©Akshita Maurya 
  #जिंदगी Benelli Gt Hoogle Drive Kavita Pandey Bela Brijesh Maurya Motivation quotes in Hindi writer Mohabbat aazmi  writer Mohabbat aazmi