Nojoto: Largest Storytelling Platform

❤️मेरी कहानी मेरी जुबानी ❤️ एक बात सुनो कुछ ऐसा

❤️मेरी कहानी मेरी जुबानी ❤️

 एक बात सुनो कुछ ऐसा होगा ,
वह मुझको मिला , मैं उससे मिली
इजहार हुआ  , इकरार हुआ ;
मै दोस्त बनी , वो यार बना ;
उसे इश्क बहुत मुझे प्यार बहुत ;
हम दोनों में इकरार बहुत ;
फिर कुछ यूं हुआ , वह मुझे छोड़ गया
मैं टूट गई फिर कुछ यूं मिले
वह तन्हा था , मैं अकेली थी ;
बस हम दोनों थे , और कोई ना था ;
मैं रोने लगी , वो भी सिसकियां लेने लगा ;
ना ही प्यार रहा , न ही इकरार रहा;
बस फर्क सिर्फ इतना था ;
वह मिट्टी के ऊपर रोता रहा और
 मैं मिट्टी के नीचे सोती रही.......


@Sakshi ✍️ #TeriMeri  J.S. DAIRY अनजान मुसाफिर  Akash(sky) Jassi Jass Pawan Rajput
❤️मेरी कहानी मेरी जुबानी ❤️

 एक बात सुनो कुछ ऐसा होगा ,
वह मुझको मिला , मैं उससे मिली
इजहार हुआ  , इकरार हुआ ;
मै दोस्त बनी , वो यार बना ;
उसे इश्क बहुत मुझे प्यार बहुत ;
हम दोनों में इकरार बहुत ;
फिर कुछ यूं हुआ , वह मुझे छोड़ गया
मैं टूट गई फिर कुछ यूं मिले
वह तन्हा था , मैं अकेली थी ;
बस हम दोनों थे , और कोई ना था ;
मैं रोने लगी , वो भी सिसकियां लेने लगा ;
ना ही प्यार रहा , न ही इकरार रहा;
बस फर्क सिर्फ इतना था ;
वह मिट्टी के ऊपर रोता रहा और
 मैं मिट्टी के नीचे सोती रही.......


@Sakshi ✍️ #TeriMeri  J.S. DAIRY अनजान मुसाफिर  Akash(sky) Jassi Jass Pawan Rajput