Nojoto: Largest Storytelling Platform

White अब क्या लिखूं इस इश्क पर जो एक वक्त के बाद

White अब क्या लिखूं इस इश्क पर
 जो एक वक्त के बाद 
 डाल देता है हमें बड़ी रिश्क पर 
कुछ सुकून के खातिर इस दिल को
 ये राहत बहुत दे जाता है रहन सहन से बोली तक
 ये बदलाव बहुत दे जाता है 
चाहत के खातिर ये जुबा पर 
जूठ आसनी से ले आता है 
कुछ गलत फैसलों से आखिर ये 
सब कुछ तबाह कर जाता है 
माँ-पापा की मेहनत को ये मिट्टी में मिला दे जाता है, 
इसलिए अब एक ही रीत से चलना है
और एक ही प्रीत को रखना है
 की प्यार हमारा कोई भी हो
 चाहत हमारी किसी से भी हो 
पर एक बात जिसे हमे याद हैं रखना 
माँ बाप को इन सबसे ऊपर हैं रखना ।

©–Muku2001 #love_shayari #Love  #mohabbat #motivate  #प्यार #muku2001 #Nojoto #Quote #story #मांबाप
White अब क्या लिखूं इस इश्क पर
 जो एक वक्त के बाद 
 डाल देता है हमें बड़ी रिश्क पर 
कुछ सुकून के खातिर इस दिल को
 ये राहत बहुत दे जाता है रहन सहन से बोली तक
 ये बदलाव बहुत दे जाता है 
चाहत के खातिर ये जुबा पर 
जूठ आसनी से ले आता है 
कुछ गलत फैसलों से आखिर ये 
सब कुछ तबाह कर जाता है 
माँ-पापा की मेहनत को ये मिट्टी में मिला दे जाता है, 
इसलिए अब एक ही रीत से चलना है
और एक ही प्रीत को रखना है
 की प्यार हमारा कोई भी हो
 चाहत हमारी किसी से भी हो 
पर एक बात जिसे हमे याद हैं रखना 
माँ बाप को इन सबसे ऊपर हैं रखना ।

©–Muku2001 #love_shayari #Love  #mohabbat #motivate  #प्यार #muku2001 #Nojoto #Quote #story #मांबाप
mukeshsinghrajpu4736

–Muku2001

New Creator
streak icon17