Nojoto: Largest Storytelling Platform

मैंने तुम्हें देखा नहीं फिर भी तुम्हें ढूंढ रहा हू

मैंने तुम्हें देखा नहीं
फिर भी तुम्हें ढूंढ रहा हूं
आसमां के पार
अपने भीतर

देखो सब कैसे भाग रहे हैं
उनमें मैं भी शामिल हूं

अपने अपने अनुभव की किताब लिए बैठे
सब प्रगाढ़ ज्ञानियों के चेहरे देख रहा हूं

मशीनें पेट के भीतर घुसी पड़ी हैं...
दर्द से दर्द को मात देता,
मैं अभी वक्त को रौंद रहा हूं।।।।।।।।।।

लोग जीतेंगे,,,,,,,,
लेकिन बिना मिले, क्या फिर चला जाऊंगा?????????
ये सवाल शुरू से देखा था
और शायद फिर से हारना है....

शायद फिर कोई स्त्री पुरुष ऊर्जा से
मुझे शरीर मांगना है😌

मुक्ति ?
मोक्ष ???

©Ram Yadav #BehtaLamha  शुभ रात्रि सुविचार अनमोल विचार आज का विचार बेस्ट सुविचार आज शुभ विचार
मैंने तुम्हें देखा नहीं
फिर भी तुम्हें ढूंढ रहा हूं
आसमां के पार
अपने भीतर

देखो सब कैसे भाग रहे हैं
उनमें मैं भी शामिल हूं

अपने अपने अनुभव की किताब लिए बैठे
सब प्रगाढ़ ज्ञानियों के चेहरे देख रहा हूं

मशीनें पेट के भीतर घुसी पड़ी हैं...
दर्द से दर्द को मात देता,
मैं अभी वक्त को रौंद रहा हूं।।।।।।।।।।

लोग जीतेंगे,,,,,,,,
लेकिन बिना मिले, क्या फिर चला जाऊंगा?????????
ये सवाल शुरू से देखा था
और शायद फिर से हारना है....

शायद फिर कोई स्त्री पुरुष ऊर्जा से
मुझे शरीर मांगना है😌

मुक्ति ?
मोक्ष ???

©Ram Yadav #BehtaLamha  शुभ रात्रि सुविचार अनमोल विचार आज का विचार बेस्ट सुविचार आज शुभ विचार
ramyadav6417

Ram Yadav

Gold Subscribed
New Creator
streak icon40