Nojoto: Largest Storytelling Platform

ऐ दोस्त आज तुझे तोहफे में ना कोई हार भेज रही हूँ,

ऐ दोस्त आज तुझे तोहफे में ना कोई हार भेज रही हूँ, 
ना कोई उपहार भेज रही हूँ,,, 
दुआओं से भरा हुआ, अल्फाजों से गूंजता हुआ, 
इन हवाओं के संग तुझे एक गिटार भेज रही हूँ,, 
अगर हो कभी तू निराश, तो अपने दोस्त का दिया ये गिटार सुन लेना, 
आंसू न बहाना कि, मैं तुझसे दूर हूँ, 
मैं तेरी सांसों में हूँ, तू एक बार अपनी सांसों को सुन लेना,, 
दिल में हो अगर कोई राज तो मुझसे मत छुपाना,, 
तू अगर मुझसे कह न पाये ,तो इस गिटार के संग गुनगुना लेना,, 
इन दुआओं से भरे अल्फाजों को तू नव साज दे देना,, 
ऐ दोस्त तू इतना सा मेरा वादा निभाना,,,
तेरा हर गम मुझे दे देना, तेरी हर हार मुझे दे देना,,
मेरी हर खुशी तू ले लेना, मेरी हर जीत तू ले लेना,, 
आये कोई गर कोई मुश्किल तो अपने इस दोस्त से जान भी मांग लेना,, 
बन जाये चाहे दुश्मन जमाना,तू कभी आंसू न बहाना, 
बस तू ये गिटार सुनकर मुस्करा लेना,, 
अगर कभी मेरी याद आये, तो आंसू ना बहाना, 
इन चाँद सितारों की रौशनी में मुझको देख लेना, 
इन दुआओं से भरे, अल्फाजों से गूंजते हुये गिटार को तू सुन लेना,, 
अगर कभी मेरी याद आये,, 
तुझे छू कर चलती हुई इन हवाओं की लहरों पर हाथ रख लेना, 
मैं तुझे खुसबुओं में महकती हुई मिलुंगी,, 
अगर मेरी कभी याद आये,, 
मुझे गुलाबों की पतियों में तलाश करना,, 
मैं ओस की बूंदों के आईनों में तुझे मिलुंगी,, 
ऐ दोस्त तुझसे इतना है बस कहना,, 
तू हमेशा खुश रहना,, 
अपनी मंजिल की तरफ आगे बढ़ते रहना।। 

💞❤🎂Wish you very happy birthday my bestie 🎂❤💞
🍨🍫🌹💗💖Manju Choudhary 💖💗🍫🍨

--Vimla Choudhary 
29/12/2020

©vks Siyag Nojoto#poem#dostii#yaad#
My bestie Manju Choudhary 💖❤🎂🎂#Wish you very happy birthday sweet heart ❤🍨🎀🎂#
#Vimla Choudhary#
ऐ दोस्त आज तुझे तोहफे में ना कोई हार भेज रही हूँ, 
ना कोई उपहार भेज रही हूँ,,, 
दुआओं से भरा हुआ, अल्फाजों से गूंजता हुआ, 
इन हवाओं के संग तुझे एक गिटार भेज रही हूँ,, 
अगर हो कभी तू निराश, तो अपने दोस्त का दिया ये गिटार सुन लेना, 
आंसू न बहाना कि, मैं तुझसे दूर हूँ, 
मैं तेरी सांसों में हूँ, तू एक बार अपनी सांसों को सुन लेना,, 
दिल में हो अगर कोई राज तो मुझसे मत छुपाना,, 
तू अगर मुझसे कह न पाये ,तो इस गिटार के संग गुनगुना लेना,, 
इन दुआओं से भरे अल्फाजों को तू नव साज दे देना,, 
ऐ दोस्त तू इतना सा मेरा वादा निभाना,,,
तेरा हर गम मुझे दे देना, तेरी हर हार मुझे दे देना,,
मेरी हर खुशी तू ले लेना, मेरी हर जीत तू ले लेना,, 
आये कोई गर कोई मुश्किल तो अपने इस दोस्त से जान भी मांग लेना,, 
बन जाये चाहे दुश्मन जमाना,तू कभी आंसू न बहाना, 
बस तू ये गिटार सुनकर मुस्करा लेना,, 
अगर कभी मेरी याद आये, तो आंसू ना बहाना, 
इन चाँद सितारों की रौशनी में मुझको देख लेना, 
इन दुआओं से भरे, अल्फाजों से गूंजते हुये गिटार को तू सुन लेना,, 
अगर कभी मेरी याद आये,, 
तुझे छू कर चलती हुई इन हवाओं की लहरों पर हाथ रख लेना, 
मैं तुझे खुसबुओं में महकती हुई मिलुंगी,, 
अगर मेरी कभी याद आये,, 
मुझे गुलाबों की पतियों में तलाश करना,, 
मैं ओस की बूंदों के आईनों में तुझे मिलुंगी,, 
ऐ दोस्त तुझसे इतना है बस कहना,, 
तू हमेशा खुश रहना,, 
अपनी मंजिल की तरफ आगे बढ़ते रहना।। 

💞❤🎂Wish you very happy birthday my bestie 🎂❤💞
🍨🍫🌹💗💖Manju Choudhary 💖💗🍫🍨

--Vimla Choudhary 
29/12/2020

©vks Siyag Nojoto#poem#dostii#yaad#
My bestie Manju Choudhary 💖❤🎂🎂#Wish you very happy birthday sweet heart ❤🍨🎀🎂#
#Vimla Choudhary#
vkssiyag1555

vks Siyag

Silver Star
Growing Creator