Nojoto: Largest Storytelling Platform

उसने चूम ली थी हथेली मेरी अचानक से किसी बात पर , ए

उसने चूम ली थी हथेली मेरी
अचानक से किसी बात पर ,
एक लम्हा तब से ठहर गया है 
मेरे दांए हाथ पर ।
कुछ मुस्कुरा के पूछा उसने 
चाय पियोगे साथ में ,
 होठों पर टिक गई मिठास 
तब से प्याली रह गई पास में ।

© Pallavi pandey
  #Tea #Love

#Tea Love #कविता

144 Views