Nojoto: Largest Storytelling Platform

जीवन में दिया जो पहला ज्ञान उन गुरु को मेरा कोटि प

जीवन में दिया जो पहला ज्ञान उन गुरु को मेरा कोटि प्रणाम

था मैं केवल माटी का पुतला रग रग में था केवल अंधकार भरा

उनकी शरण में आया था जब मैं हो गया परिवर्तन मेरे जीवन में

शिक्षा का पहला पाठ पढ़ाया अबोध को जीवन मार्ग बताया

जौहरी की आँखों से परखा ज्ञान के हथोड़े से तराशा

आशा की जो किरण दिखाई साहस की नई राह दिखाई

सत्य मार्ग में चलना सिखलाया अनुशासन का  पाठ पढ़ाया

कभी कड़क कभी नरम हुए विचलित हमको न होने दिए

उर्जा का ऐसा संचार किया सपनों को हकीकत बनने दिया

आज खड़ा हूँ मैं जिस पथ पर सफलता के ऊँचे शिखर पर

उस गुरु की महिमा अपरम्पार कर दिया मेरे जीवन में चमत्कार

आज भी प्रेरणा स्त्रोत मेरे हो इस शिष्य के मार्गदर्शक हो

श्रद्धा सुमन तुमको है अर्पण कोटि कोटि मेरा तुमको नमन

  #Gurupurnima #Teacher #Nojoto #indianapp #guru #Shayari #poem #learnmore
जीवन में दिया जो पहला ज्ञान उन गुरु को मेरा कोटि प्रणाम

था मैं केवल माटी का पुतला रग रग में था केवल अंधकार भरा

उनकी शरण में आया था जब मैं हो गया परिवर्तन मेरे जीवन में

शिक्षा का पहला पाठ पढ़ाया अबोध को जीवन मार्ग बताया

जौहरी की आँखों से परखा ज्ञान के हथोड़े से तराशा

आशा की जो किरण दिखाई साहस की नई राह दिखाई

सत्य मार्ग में चलना सिखलाया अनुशासन का  पाठ पढ़ाया

कभी कड़क कभी नरम हुए विचलित हमको न होने दिए

उर्जा का ऐसा संचार किया सपनों को हकीकत बनने दिया

आज खड़ा हूँ मैं जिस पथ पर सफलता के ऊँचे शिखर पर

उस गुरु की महिमा अपरम्पार कर दिया मेरे जीवन में चमत्कार

आज भी प्रेरणा स्त्रोत मेरे हो इस शिष्य के मार्गदर्शक हो

श्रद्धा सुमन तुमको है अर्पण कोटि कोटि मेरा तुमको नमन

  #Gurupurnima #Teacher #Nojoto #indianapp #guru #Shayari #poem #learnmore
dharmendrasingh4751

Moni Singh

New Creator