पिता बच्चो को एक मूल्यवान संस्कारवान , आदर्श नागरिक बनाता है । पिता द्वारा सिखाए गए , रास्तों पर ही बच्चा कदम आगे बढ़ाता है । उन्ही से समाज में जगह और जीवन में सफलता पाता है । पिता पर जितना लिखो उतना कम ही नजर आता है । क्युकी पिता ही है जो सुख और दुख में हमेशा अपने बच्चो के साथ खड़ा नजर आता है । पवन कुमार शर्मा कवि कौटिल्य ©Kavi Pawan Kumar Sharma kautliya #फादर डे #FathersDay