घड़ी दो घड़ी तो साथ में बिताया कर, हर वक़्त मसरूफ़ियत न जताया कर । माना हम करते नही तुमसे,शिकायत कभी मेरी आँखों को ही कभी, पढ़ जाया कर । तकती रहती है राहें, ये निगाहें मेरी, कि इन्हें कुछ पल को ही, सुकूँ दे जाया कर । । घड़ी दो घड़ी तो साथ मेरे भी, तू बिताया कर यूँ न मेरे सब्र को अब और आजमाया कर ।। ©Rooh_Lost_Soul यूँ ख़ामोश रहकर सताया न कर इश्क़ को मेरे और रुलाया न कर। ❤️ #allalone #nojoto #nojotohindi #nojotolove #rooh_lost_soul #undefinedLove