ऐसी है मेरी प्यारी मॉं जिसके आस-पास रहने से घर में रौनक होती है वो है मेरी मॉं, अपनी मन पसंद चीज का एक निवाला चख कर बेस्वाद होने का झूठ बोल कर हम को खिला देती है ऐसी है मेरी मॉं , खुद रखी हुई साड़ी सही करवा लेती है बाजार से नई साड़ि की कभी ख्वाहिश नहीं करती और हमारे एक कहने पर हमारी सारी जरुरत को पूरा कर देती है ऐसी है मेरी मॉं, खुद लाखों दर्द सहती है न इलाज कराने के सौ बहाने बना देती है और जब हमारे जरा सा सिर दर्द हो जाये तो तुरंत डॉक्टर पर दिखवाती है ऐसी है मेरी मॉं हां ऐसी है मेरी प्यारी मॉं Happy mother's day ©jyoti #मॉं