सच्चे प्रेम की चादर में कोई दाग न मिला, ओढ़ ली ये चादर तो दुनिया से है न कोई गिला | सूरत और सीरत को समझने का एहसास मिला, नफरतों के अंधेरों में भी मुझको तेरा अंधा प्यार मिला | #नफरतो के अंधेरों में भी मुझको तेरा ही अंधा प्यार मिला |