ऐसे ही सर्वप्रथम आप को रक्षाबंधन की ढेर सारी शुभकामनाएं भैया...आप हमें #aise_hi yq की गलियों में भटकते हुए मिल गए थे उस दिन का शुक्रिया करती हूँ कि मुझे एक ऐसे व्यक्तित्व से रूबरू होने का अवसर मिला जो अपने आप में सबसे अलग और अनोखे हैं। आपके व्यक्तित्व का शब्दों में चित्रण किया जाए यह बहुत मुश्किल है.. हमेशा दूसरों को प्रोत्साहन देना और आपका god bless you Sister कहना आपकी खूबी है। रही बात आपके लेखन की तो वह किसी भी परिचय का मोहताज नहीं मैं आपके लेखन से बहुत ज्यादा प्रभावित हुई हूँ एक शाम यूँ ही मूड कुछ उखड़ा हुआ था..yq खोला तो सब की पोस्ट बेमन से पढ़ी जा रही थी आपके पोस्ट का नोटिफिकेशन आया जैसे ही पढा बहुत जोरों से हँसने लगी और अपने भीतर के गम को भुला बैठी,,,yq दीदी की collab पोस्ट के जरिए आप हँसी को बाँटते हैं आप की कहानी के तो क्या ही कहने आप कहानियों के भंडार हो ना जाने कितनी सारी कहानियाँ छुपा कर रखी है अपने भीतर।अपनी ज़िंदगी और अपने अनुभवों के आधार पर बहुत बड़ी-बड़ी बातों को इतनी आसानी से लिख देते हैं आप.. आप की आत्मकथा अब तक की कहानियों में सबसे बेस्ट है 😍 एक पाठक के रूप में आपकी प्रतिक्रिया हमेशा इंतज़ार रहता है ।और तो और आप मेरा फ्री में प्रचार भी करते हैं 😂 आप का टाइटल चुराने के लिए माफी चाहती हूँ 😁🙏🏼 कुछ बातें शायद मैं नहीं लिख पाई वो अगली बार 😬😬 आप ऐसे ही मुस्कुराते रहिए और खुशियों को बाँटते रहिए।दुनिया में ऐसे लोग बहुत कम होते हैं और आप उनमें से एक हैं 😊