एक स्त्री होती है सबसे अच्छी वास्तुकार समाज के निर्माण में वही देती है योगदान जिससे समाज की नींव होती है मज़बूत लेकिन पुरुष अपने अभिमान में कभी इसको नहीं स्वीकारता अपने ही दंभ में स्त्री को सिर्फ़ अबला मानता पर आज की नारी हज़ार पुरुषों पर भारी यही है सारी अपनी आधी दुनिया हमारी ♥️ Challenge-866 #collabwithकोराकाग़ज़ ♥️ अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ 💐💐 ♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें :) ♥️ रचना लिखने के बाद इस पोस्ट पर Done काॅमेंट करें।