ख़फ़ा क्यों है मेरा हमदम कहो कैसी शिक़ायत है ज़रा सी बात पर रूठे मुहब्बत की रवायत है मुस्कुराकर शिकायत कर लिया होता अजी मुझसे तुम्हारी मान लेता मैं यही अपनी मुहब्बत है. ©malay_28 #ख़फ़ा