Nojoto: Largest Storytelling Platform

सच है ख़ामोश यहां पे, झूठ मचा रहा शोर है उसके हाथ

सच है ख़ामोश यहां पे, झूठ मचा रहा शोर है
उसके हाथ में डोर है!
इंसानियत नहीं मिलती, इन्सान दिखते चारो और है,
उसके हाथ में डोर है!
कमज़ोर लगती है अच्छाई, बुराई में दिखता ज़्यादा ज़ोर है,
उसके हाथ में डोर है!
खाली हाथ जाना है, फिर भी पैसों के लिए लग रही दौड़ है,
उसके हाथ में डोर है!
माना सच की इस जंग में तुम अकेले और पूरी दुनिया उस और है,
घबराओ मत प्यारे क्योंकि उसके हाथ में डोर है!
हर अंधेरी रात के बाद आती भौर है,
उसके हाथ में डोर है! Truth is silent here, and lie is screaming,
God is in control!
Humanity cannot be found, although humans are everywhere,
God is in control!
Righteousness seems weak, evil seems more strong,
God is in control!
We have to leave this world Empty handed, yet we are running behind worldly things,
God is in control!
You may feel you're alone in this battle of truth, and the whole world is on the other side.
But don't you worry cos God is in control!
After every dark night comes a calming morning,
God is in control!

©Kanwalpreet Singh
  सच है ख़ामोश यहां पे, झूठ मचा रहा शोर है
उसके हाथ में डोर है!
इंसानियत नहीं मिलती, इन्सान दिखते चारो और है,
उसके हाथ में डोर है!
कमज़ोर लगती है अच्छाई, बुराई में दिखता ज़्यादा ज़ोर है,
उसके हाथ में डोर है!
खाली हाथ जाना है, फिर भी पैसों के लिए लग रही दौड़ है,
उसके हाथ में डोर है!

सच है ख़ामोश यहां पे, झूठ मचा रहा शोर है उसके हाथ में डोर है! इंसानियत नहीं मिलती, इन्सान दिखते चारो और है, उसके हाथ में डोर है! कमज़ोर लगती है अच्छाई, बुराई में दिखता ज़्यादा ज़ोर है, उसके हाथ में डोर है! खाली हाथ जाना है, फिर भी पैसों के लिए लग रही दौड़ है, उसके हाथ में डोर है! #inspirationalquotes #yqdidi #yqbhaijan #TrustGod #godsgrace #kpspoetry #kpsquotes #trustgodsplan

168 Views