ये दुरियां बेवजह नही है, प्यार में बहुत खता तुमसे हुई है, मेरी वफाओं का तुमने ये सिला दिया है, मुझको ही तुमने बेवफा कहा है, मेरी इबादत पर तुमने ये इलज़ाम दिया है, मैंने तो हर कदम तेरा फिर भी साथ दिया है, हम मुझे ये दूरियाँ मंज़ूर है मोहब्बत में, अब हमने आखिरी ये फैसला किया है। ♥️ Challenge-888 #collabwithकोराकाग़ज़ ♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें :) ♥️ रचना लिखने के बाद इस पोस्ट पर Done काॅमेंट करें। ♥️ अन्य नियम एवं निर्देशों के लिए पिन पोस्ट 📌 पढ़ें।