Nojoto: Largest Storytelling Platform

निर्भया के rapist की आत्मा part 2 ≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈

निर्भया के rapist की आत्मा part 2
≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈

माँ =बेटा तुम मेरे बेटे हो और वो भी किसी की बेटी थी उसकी
माँ भी उसको बहुत प्यार करती होंगी, अगर तुम्हारी कोई बहन होती और कोई दरिंदा उसके साथ ऐसा करता तो सोचो तुम को कैसा
लगता!
आत्मा =माँ मुझसे भूल हो गई मैं अंधा हो गया था इस काली रात हम सबने शराब भी पी रखी थी और जाने क्या सुध चढ़ी कि इतना गन्दा
काम कर डाला जिसकी कल्पना कर खुद पर गुस्सा और घृणा आती
हैं!
माँ =एक छोटी सी ख़ुशी के लिए तुमने किसी की ज़िन्दगी छीन ली
और अपनी भी ज़िन्दगी बर्बाद कर ली, अब क्या लेने आए हो?
आत्मा =माँ मेरा शरीर नहीं अब मैं आत्मा हूँ कुछ नहीं कर सकता
मुझे मुक्ति नहीं मिल रही कही जन्म भी नहीं मिल रहा, मैं भटक रहा हूँ
माँ =तुम सच्चे मन से अगर अपना जुल्म क़ुबूल करते हो और समाज 
को अच्छा सन्देश देते हो तो जरूर तुम्हे मुक्ति मिल जाएगी!

©पूजा उदेशी
  #nirbhaya part 2
#Rape #POOJAUDESHI