Nojoto: Largest Storytelling Platform

हर आँखों में आँसू, कर दिया जालिमो ने तीन दिन से प

हर आँखों में आँसू, 
कर दिया जालिमो ने तीन दिन से पानी बन्द हुसैनी काफिले पर
गये जो छःमाह के बच्चे के लिये पानी लाने अब्बास दरिया पर
काट डाले दोनो बाजू गीर गये घड़े से पानी जमीन पर
तरस न खाया जालिमो ने उस छः माह के बच्चे असगर पर
कर दिया उसको भी प्यासा शहीद मारकर तीर उसके गले पर
छत से गिराये,घोड़े दौड़ाये,सर को तन से जुदा करवाये 
हाय रे जालिम तुने कितने नबी के घराने पर जुल्म ढाये
न कर सकता था तू कभी सामना इमाम हुसैन का
इसीलिये सज्दे मे उनका सर तन से तुने जुदा करवाये
है बहुत बड़ी दर्दो गम मे डूबी दासताने करबला 
कैसे न आये हर आँख मे आँसू सुनकर दासताने करबला
बचपन का वादा निभाने,दीनो दुनिया को जुल्मो सितम से बचाने
चल दिये मौला हुसैन 72 को लेकर करबला सर कटाने
पुछते हो क्या है ये सरजमीने करबला
सुनो जहाँ 72 शहीदो का सर कटा वो है सरजमीने करबला
है नही इतनी हिम्मत मजाल इल्म मुझ गुनहगार में
कुछ बया कर पाऊँ शहीदाने करबला की शान मे
या हुसैन आपकी सब्रो शहादत पे लाखो सलाम
तमाम शहीदीने करबला पे लाखो सलाम 🏹😭शहीदाने करबला😭⚔️
हर आँखों में आँसू, 
कर दिया जालिमो ने तीन दिन से पानी बन्द हुसैनी काफिले पर
गये जो छःमाह के बच्चे के लिये पानी लाने अब्बास दरिया पर
काट डाले दोनो बाजू गीर गये घड़े से पानी जमीन पर
तरस न खाया जालिमो ने उस छः माह के बच्चे असगर पर
कर दिया उसको भी प्यासा शहीद मारकर तीर उसके गले पर
छत से गिराये,घोड़े दौड़ाये,सर को तन से जुदा करवाये 
हाय रे जालिम तुने कितने नबी के घराने पर जुल्म ढाये
न कर सकता था तू कभी सामना इमाम हुसैन का
इसीलिये सज्दे मे उनका सर तन से तुने जुदा करवाये
है बहुत बड़ी दर्दो गम मे डूबी दासताने करबला 
कैसे न आये हर आँख मे आँसू सुनकर दासताने करबला
बचपन का वादा निभाने,दीनो दुनिया को जुल्मो सितम से बचाने
चल दिये मौला हुसैन 72 को लेकर करबला सर कटाने
पुछते हो क्या है ये सरजमीने करबला
सुनो जहाँ 72 शहीदो का सर कटा वो है सरजमीने करबला
है नही इतनी हिम्मत मजाल इल्म मुझ गुनहगार में
कुछ बया कर पाऊँ शहीदाने करबला की शान मे
या हुसैन आपकी सब्रो शहादत पे लाखो सलाम
तमाम शहीदीने करबला पे लाखो सलाम 🏹😭शहीदाने करबला😭⚔️
liyakatali8384

Liyakat Ali

Bronze Star
New Creator