प्रिंयका के लिये इंसाफ कि गुहार लगाने वालाे, Candle जला कर social media पर फाेटाे डालने वालाे, रैली निकालने वालाे,और बहस करने वालाे, आप सब से विन्रम निवेदन है,अगर आप सब काे भी कभी सूनसान रास्ते पर,परेशानी में,या किसी भी विपरीत परीस्थिती में पड़ी हुयी काेई प्रिंयका मिले ताे कृप्या आप उसे नुकसान न पंहुचाये। काेई भी कानून बनाने से समाज में सुधार नहीं हाेता,सुधार तब हाेता है जब समाज बदलता है। और समाज काैन है..........?????? आज चैलेंज के लिए कोई लफ़्ज नहीं दिया जाएगा, आज प्रियंका रेड्डी को इंसाफ दिलाने के लिए और अपना विरोध दर्ज कराने के लिए कुछ भी लिख सकते हैं, जो लोग Collab नहीं भी करते हैं मेरी उन सब से गुज़ारिश है के आज ज़्यादा से ज़्यादा Collab करें और सोशल मीडिया पर अपना विरोध दर्ज कराएं, Social media power का use करें.. आपका कोट सिर्फ़ YourQuote पर ही सीमित नहीं रहना चाहिए बल्के जितने भी सोशल मीडिया का आप इस्तेमाल करते हैं हर जगह फैला दीजिए,, हम और आप कानून तो नहीं बना सकते पर कानून बनाने की मांग ज़रूर कर स