क्यूं खुद से यूं हैरान हो क्यूं खुद से तुम परेशान हो रह जायेगी सिर्फ याद इस कायनात में क्यूं नफरत का बीज बो खुद में बीमार हो रेत सा फिसल जायेगा वक़्त ये तुम क्यूं उरूज़ अपनी सफलता का दफना रहे हो गिर उठ चल दौड़ लगाओ नियति तुम्हारी राह देख रही है । #मेरे_जज्बात008 #क्यूं #कामिल_कवि #कुणाल #yqdidi #yqbaba #kunu