तुमको भी हो गया प्यार ! धत्त तेरे की तुम भी होंगे अब बेकार ! धत्त तेरे की इसने उसका क़त्ल, उसने इसका क़त्ल ख़ून से सन गया अख़बार ! धत्त तेरे की सोचा था भला करेगा प्रजा का सम्राट ये अपना ही ऊँचा किया दरबार !धत्त तेरे की परवाह के चक्कर मे उस फरेबी की मैंने खुद को ही कर लिया बीमार ! धत्त तेरे की जिसे जाने दिया रख के पत्थर सीने पे जाते हुए पलटा ना एक भी बार! धत्त तेरे की #gazal #Nojoto #Thoughts #Quotes #Love #Stories