खोये हुए मन को मेरे जहां मिल गया, उड़ने के लिये पंछी को आसमां मिल गया, दिल की बातें कर सकूं हाल अपने आप का, लगता है शायद आज वो इंसान मिल गया, लवों ने भी आज अपना पैगाम दे दिया , होंठो को जैसे कोई जाम मिल गया, पहली बार आंखों ने अपनी चमक है बिखेरी, शायद इन्हें भी बहने से विश्राम मिल गया, कभी कहीं तन्हाई मे दिल ने जिन्हें था पूछा, आज उन सवालों का जवाब मिल गया, आज ज़िन्दगी ने भी पूछा है हाल हमसे , शायद इसे भी जीनेका मुकाम मिल गया, #december #day14 #pyarkaahsas #love