नजराना इश्क़ का हर किसी को दिया नहीं जाता है, इश्क़ तो वो है जो हर किसी से किया नहीं जाता है। इश्क़ की डगर बहुत ही मुश्किलों से भरी होती हैं, इश्क़ के रास्तों पर कभी फूल बिछा नहीं होता है। इश्क़ में डूबकर लोग सारी ही दुनिया भूल जाते हैं, सच्चे इश्क़ में तो सारे जहां का नशा बसा होता है। सच्चे इश्क़ वालों को तो खुदा खुद ही मिलवाता है, सच्चे इश्क़ में तो यार को ही दिल खुदा मान लेता है। इश्क़ वालों की तो दुनिया हमेशा ही दुश्मन होती है, सच्चा इश्क़ हर किसी की किस्मत में कहां होता है। इश्क़ वालों को तो जुदाई का गम उठाना पड़ता है, हर सच्चे इश्क़ की किस्मत में मिलन कहां होता है। ♥️ मुख्य प्रतियोगिता-1004 #collabwithकोराकाग़ज़ ♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें! 😊 ♥️ दो विजेता होंगे और दोनों विजेताओं की रचनाओं को रोज़ बुके (Rose Bouquet) उपहार स्वरूप दिया जाएगा। ♥️ रचना लिखने के बाद इस पोस्ट पर Done काॅमेंट करें।