Nojoto: Largest Storytelling Platform

मोदी सरकार के इस क़दम से देश का कोयला क्षेत्र निजी

मोदी सरकार के इस क़दम से देश का कोयला क्षेत्र निजी कंपनियों के लिए खुल जाएगा. प्रधानमंत्री ने कहा कि नीलामी प्रक्रिया की शुरुआत होना देश के कोयला क्षेत्र को ‘दशकों के लॉकडाउन’ से बाहर निकालने जैसा है. हालांकि हक़ीक़त यह है कि इससे इन कोयला खदानों के समीप रहने वाले लोगों का अस्तित्व ख़तरे में पड़ जाएगा और इन खदानों में काम करने वाले कर्मचारियों और मजदूरों के रोजगार पर भी संकट आ जायेगा ।

इस नीलामी का पुरज़ोर विरोध हो रहा है परंतु उसके बाद भी सरकार खदानों में खनन की नीलामी प्रक्रिया करने पर अड़ी हुई ह

मोदी सरकार के इस क़दम से देश का कोयला क्षेत्र निजी कंपनियों के लिए खुल जाएगा. प्रधानमंत्री ने कहा कि नीलामी प्रक्रिया की शुरुआत होना देश के कोयला क्षेत्र को ‘दशकों के लॉकडाउन’ से बाहर निकालने जैसा है. हालांकि हक़ीक़त यह है कि इससे इन कोयला खदानों के समीप रहने वाले लोगों का अस्तित्व ख़तरे में पड़ जाएगा और इन खदानों में काम करने वाले कर्मचारियों और मजदूरों के रोजगार पर भी संकट आ जायेगा । इस नीलामी का पुरज़ोर विरोध हो रहा है परंतु उसके बाद भी सरकार खदानों में खनन की नीलामी प्रक्रिया करने पर अड़ी हुई ह #NarendraModi #Auction #नरेंद्रमोदी #CoalBlocks #CoalMining #StopCommercialMining #कोलब्लॉक #कोयलाखनन #व्यावसायिकखनन

27 Views