#OpenPoetry मैंने जिंदगी अभी तक अपनी नहीं है संवारी, क्योंकि अपनी यारी है सबसे प्यारी, अबसोश मुझे नही रहता किसी बात का , गर मिलाया हाथ किसी से मैंने फिर नहीं छोड़ता था साथ उसका, छोड़ जाएं लोग मुझे, कोई गिला नहीं मेरा उनसे, बस रहता हूँ खुश ही अपने ही बातों में यादों में, थोड़ा गुम शुम हुन पर नहीं किसी से कम हूँ, बस इसीलिए लिखता हूँ मिटाता हूँ , थोड़ा सा गुन गुनाता हुन और फिर से गुमशुम हो जाता हूँ,। ज्यादा कुछ पाया नहीं अब तक क्योंकि अपने आगे पीछे नही है कोई ऐसा साया , बस सुबह शाम चलता हूँ कल तक ही तो जीना हैं, पर वो कल शायद आजतक आया नहीं, पर मुझे इस बात का कोई गिला नहीं , थोड़ा आवारा हूँ ,हाँ शायद इसीलिए सबके के लिए नकारा हूँ, पर दोस्त में नकारा नहीं शायद मैं कहीं खोया रहता हूँ जो पा लेता बस उसी का हो जाता हूँ , इसलिए शायद कुछ ही लोगो के दिलों में पाया जाता हूँ । #nojoto #nojotofamily #nojotomusic #love #life #nature #dosti #qoutes #shayari #openpoetry