Nojoto: Largest Storytelling Platform

सुन ना, मेरे लबों पर हर लम्हा, तेरा ही "जिक्र" रह

सुन ना,
मेरे लबों पर हर लम्हा,
 तेरा ही "जिक्र" रहता है ।
कोई ना पुछे तो भी, 
तेरी बातें करने को जी करता है।
सुन ना,

जब तुम गुस्से से मुझे , 
"डफर" कहती हो ना,
तो बुरा नही लगता मुझे,
बल्कि उस गुस्से में भी,
मुझे तुम्हारा "प्यार" नजर आता है।
सुन ना, सुन ना #talking #forlover#attracted #memories 
#ishq#
सुन ना,
मेरे लबों पर हर लम्हा,
 तेरा ही "जिक्र" रहता है ।
कोई ना पुछे तो भी, 
तेरी बातें करने को जी करता है।
सुन ना,

जब तुम गुस्से से मुझे , 
"डफर" कहती हो ना,
तो बुरा नही लगता मुझे,
बल्कि उस गुस्से में भी,
मुझे तुम्हारा "प्यार" नजर आता है।
सुन ना, सुन ना #talking #forlover#attracted #memories 
#ishq#