ये अंगना सुना है ये दामन सुना है तेरे बिना ऐ सनम ये होली का त्योहार सूना है ये गुलाल फीका है ये साज श्रृंगार फीका है तेरे बिना ऐ सनम होली पर ये साथ अधूरा है आकर मेरा दामन भी खुशियों के रंग से भर दो ना इस बेरंग होली को फिर इक मर्तबा अपनी मोहब्बत से रंगीन करदो ना #Poetrywithakanksha #happyholi #nojotowriters #poetry #imissu #couplelove #dedicated_to_my_lifeline #Poetrywithakanksha 🌠Shy Rainbow🌈✨ pooja negi#